न्यूज 127.
उत्तराखंड में एक बड़ा हादसा उस वक्त टल गया जब केदारनाथ जा रहे हेलिकॉप्टर में तकनीकी खराबी होने पर उसे इमरजेंसी में बीच सड़क पर उतारा गया। हालांकि इस दौरान हेलिकॉप्टर की चपेट में आने से एक कार क्षतिग्रस्त हुई है। हादसे में किसी जानमाल को नुकसान होने की जानकारी सामने नहीं आयी है।

जानकारी के अनुसार शनिवार को रुद्रप्रयाग जनपद के बडासू क्षेत्र में केदारनाथ के लिए जा रहा एक हेलिकॉप्टर तकनीकी खराबी के चलते अचानक सड़क पर उतारना पड़ा। श्रद्धालुओं को लेकर केदारनाथ धाम की ओर जा रहे इस हेलिकॉप्टर को रास्ते में आपात स्थिति के कारण पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए बडासू के पास सुरक्षित सड़क पर उतारा।

इसकी जानकारी लगते ही स्थानीय प्रशासन और पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई। हेलिकॉप्टर के अंदर मौजूद यात्रियों और पायलट को सुरक्षित बाहर निकाला गया। यह हेलिकॉप्टर क्रिस्टल एविएशन कंपनी का बताया जा रहा है। हेलिकॉप्टर में पांच यात्री, पायलट और सह पायलट सवार थे। सह पायलट को हल्की चोट की जानकारी मिल रही है। घटना से मुख्यालय को अवगत कराया गया है।