गगन नामदेव
नींद नहीं आती हो या फिर मानसिक तनाव से जूझ रहे हो। गठिया के दर्द से परेशान हो। या फिर स्पॉन्डिलाइटिस और पैरालाइसिस की बीमारी से मुकाबला कर रहे हो। इन सभी प्रकार की बीमारियों के लिए हरिद्वार का वैदिक काया आयुर्वेदिक एवं पंचकर्म सेंटर वरदान साबित हो रहा है।
आयुर्वेद की विद्धान चिकित्सक पूनम गंभीर बेहद ही कम कीमत पर मरीजों को पंचकर्म की सुविधा देकर उनकी मनोभाव से सेवा करते हुए पुण्य लाभ अर्जित कर रही है। डॉ पूनम की सेवाओं से प्रभावित होकर दूसरे राज्यों के मरीज वहां पहुंच रहे है। डॉ पूनम गंभीर बेहद ही दयालु हृदय की महिला होने के साथ ही गरीब मरीजों की सेवा में पूरी समर्पित रहती है। पंचकर्म पद्धति के तहत करीब 26 प्रकार की विधि से इलाज किया जाता है। जिसमें सिरोधारा और चक्रधारा मानसिक तनाव से मुक्ति दिलाने में कारगर साबित होती है।
डॉ पूनम गंभीर बताती है कि आयुर्वेद की सबसे उत्कृष्ट चिकित्सा विधि को पंचकर्म कहा जाता है। जिसमें पांच कर्म होते है। शरीर के रोगों और रोग के कारणों को दूर करनें के लिये और तीनों दोषों (अर्थात त्रिदोष) वात, पित्त, कफ के असम रूप को समरूप में पुनः स्थापित करनें के लिये विभिन्न प्रकार की प्रक्रियायें प्रयोग मे लाई जाती हैं। लेकिन इन कई प्रक्रियायों में पांच कर्म मुख्य हैं, इसीलिये ‘’पंचकर्म’’ कहते हैं। डॉ पूनम गंभीर ने बताया कि पंचकर्म में वमन, विरेचन, बस्ति – अनुवासन,बस्ति – आस्थापन और नस्य को ही पंचकर्म विधि कहा जाता है। आयुर्वेद में पंचकर्म चिकित्सा सर्वश्रेष्ठ चिकित्सा पद्धति है। मरीजों का इसका सीधा लाभ मिलता है। इसके काई साइड इफेक्ट नहीं होते है।
डॉ पूनम गंभीर से अपनी किसी बीमारी के संबंध में बात करना चाहते है तो उनसे संपर्क कर सकते है। उनका मोबाइल नंबर 8126279318