एसएसजे आडिटोरियम में वीरागंना एनएनसीसी फेस्ट का किया गया आयोजन




Listen to this article

सोनी चौहान
कुमाऊं यूनिवर्सिटी के एसएसजे परिसर में 24 यूके गर्ल्स कॉलेज की NCC कैंडिडेट्स ने एसएसजे आडिटोरियम में वीरागंना एनसीसी फेस्ट का रंगारंग शुभारम्भ हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया द्वारा किया गया। कार्यक्रम में ‘‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ‘‘, महिला सशक्तीकरण व राष्टप्रेम से ओतप्रोत एनसीसी कैडिटों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। जिसमें कुमाऊॅनी गढ़वाली, गुजराती, हिमाचली, राजस्थानी, पंजाबी आदि नृत्यों से उपस्थित लोगो का मन मोह लिया। इसके अलावा देशप्रेम से ओतप्रोत नृत्य नाटिका प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया।


जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने कहा कि एनसीसी द्वारा अनेक महत्वपूर्ण अवसरो पर अपना योगदान राष्ट्र निर्माण के लिए दिया जाता है। उन्होंने कैडेटो को तारीफ करते हुए कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए संयोजक मण्डल को शुभकामनाए दी। उन्होंने कहा कि हमे शिक्षण संस्थाओं पढ़ाई का बेहतर माहौल बनाने के प्रयास करने चाहिए। उन्होंने परिसर को साफ रखने के लिए एक दिन सफाई हेतु सामूहिक श्रमदान करने की अपील की। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पी0एन0 मीणा ने कठोर अनुशासन में रहकर लक्ष्य को प्राप्त करने का आह्वान किया। विशिष्ट अतिथि अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो0 के0पी0 जोशी ने अपने विचार रखते हुए कहा कि आज के युग में बेटियाॅ किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है। विशिष्ट अतिथि 24 यू0के0 बटालियन कर्नल मनीष मोदी ने बटालियन की प्रयासो की सराहना करते हुए एकता, अनुशासन के अनुसार कार्य करने का आह्वान किया।


निदेशक प्रो जगत सिंह बिष्ट ने कहा कि शिक्षण संस्थाओं को शिक्षा देने के साथ-साथ इस तरह के कार्यक्रमों में आगे आना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभाने व जिम्मेदारी के साथ परिश्रम करने की अपील की। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम महिलाओं को सशक्त व प्रेरित् करने से परिपूर्ण है। समाज को एन0सी0सी0 ने बहुत कुछ दिया है विद्यार्थी सीख लेकर समाज व देशहित के लिए कार्य करें। कार्यक्रम की संयोजक व 24 यू0के0 गल्र्स बटालियन की लै0 डॉ ममता पंत ने कहा कि गल्र्स कैडेटों द्वारा उत्कृष्ट कार्य कर कार्यक्रम को सफल बनाया है। उन्होंने कैडेटों को राष्ट्र स्तर पर परचम लहराने को प्रेरित् किया। इस अवसर पर विभिन्न कैडेटों को रैंक प्रदान की गयी है।


कार्यक्रम में कुलानुशासक डॉ संजीव आर्या, प्रो सोनू द्विवेदी, प्रज्ञा वर्मा, डॉ ललित चन्द्र जोशी, छात्रसंघ अध्यक्ष दीपक उप्रेती, उप सचिव दीपक तिवारी, छात्रा उपाध्यक्ष मेघा डसीला, रविन्द्रनाथ पाठक, राजेन्द्र पंत, किरन गोस्वामी, हिमानी रौतेला, अनिल कुमार, नीमा नेगी, कविता बिष्ट, भूमिका भटट सहित 27 व 77वीं एनसीसी के कैडेट आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन सौम्या व विद्या बिष्ट ने संयुक्त रूप से किया।