पिछड़ा वर्ग कल्याण परिषद के उपाध्यक्ष सुनील सैनी ने सीएम का जताया आभार




Listen to this article

न्यूज 127.
हरिद्वार पिछड़ा वर्ग कल्याण परिषद के उपाध्यक्ष सुनील सैनी ने कहा कि धामी सरकार का हर फैसला युवाओं के हितों को सर्वोपरि रखते हुए होता है। युवाओं की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए यूकेएसएससी की हाल ही में निरस्त हुई परीक्षा को अब पुनः 16 नवंबर को आयोजित किया जाएगा।
राज्य मंत्री जी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का हार्दिक धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया। कहा कि युवाओं की लगन और मेहनत के साथ खिलवाड़ करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। प्रदेश सरकार ने नकल विरोधी कानून लागू कर परीक्षा प्रक्रिया में पारदर्शिता और दोषी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करने की दिशा में सशक्त कदम उठाया है।
धामी सरकार युवाओं की सरकार है, 25 ​हजार युवाओं को नौकरी देना यह दर्शाता है कि धामी सरकार युवाओं के भविष्य के लिए निरंतर कार्य कर रही है। बेरोजगार युवाओं के हित में धामी सरकार ने कई बड़े फैसले लिए, जिसमें एक नकल विरोधी कानून का है। धामी सरकार ने नकल विरोधी कानून लागू कर भर्ती परीक्षाओं में पारदर्शिता लाने का कार्य किया।