विधानसभा अध्यक्ष ने आंगनवाड़ी केंद्र में बच्चों को वितरण की खेल एवम् शिक्षण सामग्री




Listen to this article

धर्मेंद्र भट्ट। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण ने विधायक निधि से कोटद्वार विधानसभा के अंतर्गत आने वाली आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चो को खेल एवम् शिक्षण सामग्री का वितरण किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र में ही बच्चों को पहली शिक्षा दी जाती है। इसलिए उनके खेलने समझने के लिए सामग्री की कोई कमी नहीं रहनी चाहिए।
शनिवार को कोटद्वार के झंडाचौक स्थित पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में बनने कैंप कार्यालय में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण ने 137 आंगनबाड़ी केंद्रों को विधायक निधि के माध्यम से बच्चो को सामान वितरण किया। इन्होने बच्चो को लिए वेट मशीन, टिफिन बॉक्स, पानी की बोतले, डार्ट बोर्ड (टारगेट),पजल गेम बॉक्स, किचन सेट (खेल किट) डॉक्टर सेट (खेल किट) ,प्रेशर कूकर (8 ली०),चार्ट 3डी,रोलर बोर्ड ब्लैक,क्रेजी बॉल,आयरन बॉक्स (ट्रक बॉक्स), दरी, जैसे विभिन्न सामग्री वितरित किया।
इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों को पहली शिक्षा दी जाती है, उनके खेलने समझने के लिए सामग्री की कोई कमी नहीं रहनी चाहिए। उन्होंने कहा केंद्र की सेविकाएं काफी मेहनती होती है। सेविकाओं के ही माध्यम से बच्चों को शिक्षा के अलावा गर्भवती, धात्री महिलाओं को गृह भ्रमण कर पूरक पोषाहार लेने और खान पान के बारे में जानकारी दी जाती है। उनका यह छोटा सा प्रयास है परंतु वो आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए कार्य करती रहेंगी, उन्होंने कहा की आंगनबाड़ी केंद्रों को स्कूलों में ही खोलने की चर्चा चल रही है जिसका वो समर्थन करती है। क्योंकि आंगनबाड़ी से बच्चा स्कूल में ही जायेगा तो शुरू से ही उसे वैसा ही माहौल मिलना चाहिए।
इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी जितेंद्र कुमार, रामेश्वरी देवी ,हरि सिंह पुंडीर मीनू डोबरियाल, रजनी बिष्ट, लक्ष्मी भदोला, उषा थपलियाल, लक्ष्मी रावत, मनोज चौधरी, पंकज भाटिया , नैना बेंजवाल मौजूद रहे।