रोहालकी किशनपुर से विकास चौहान और बालेकी यूसुफपुर में भूपसिंह प्रधान निर्वाचित




Listen to this article

नवीन चौहान.
ग्राम पंचायत रोहालकी किशनपुर से विकास चौहान ग्राम प्रधान चुने गये, जबकि
ग्राम बालेकी यूसुफ़पुर से भूप सिंह उर्फ़ टीटू प्रधान पद पर निर्वाचित हुए। दोनों के समर्थकों ने उन्हें बधाई दी।

ग्राम छाँगा मजरी से केपी प्रधान पद पर निर्वाचित हुए। उनके विजयी होने पर उनके समर्थकों ने उन्हें पटका पहनाकर बधाई दी।

बधाई देने वालों में प्रदीप चेयरमैन (कोआपरेटिव बैंक), मण्डल अध्यक्ष चंदन त्यागी, चौधरी वीरेंद्र, चौधरी श्रवण कुमार व अन्य उपरस्थित रहे।