जिलाधिकारी के गांव में रात्रि विश्राम से अभिभूत हो गए ग्रामीण




Listen to this article

नवीन चौहान
उत्तराखंड के आईएएस अफसर ने सर्दी भरी रात्रि ग्रामीणों के बीच बिताई। जिलाधिकारी को अपने बीच में रात्रि विश्राम करते हुए ग्रामीण अभिभूत हो गए। ग्रामीणों ने अफसर का मूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया। गांव में रात्रि प्रवास करने के नियम को अल्मोडा के जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने पूरी तरह से फालो किया। उन्होंने जनता के बीच पहुंचकर उनकी समस्या सुनी। ग्रामीणों ने अपने बीच में जिलाधिकारी के रात्रि प्रवास की सराहना की। जिलाधिकारी नितिन भदौरिया ने ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया।
जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने बृहस्पतिवार को विकासखंड धौलादेवी के दूरस्थ गांव चगेठी पहुंचकर लोगों की समस्यायें सुनी। गांव पहुंचकर स्थानीय लोगों ने फूल मालाओं के साथ उनका भव्य स्वागत किया। जिलाधिकारी ने कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय चगेठी में रात्रि कालीन चैपाल लगाकर देर रात तक लोगों की समस्यायें सुनी और इस दौरान उपस्थित अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। ग्रामीणों द्वारा जिलाधिकारी के गांव में चैपाल लगाने पर उनका हार्दिक धन्यवाद किया और कहा कि उनके द्वारा लगायी गयी चौपाल से कई वर्षों की समस्याआंे के समाधान होने की आस जगी है।