वार्ड 30 कांग्रेस प्रत्याशी दीपक राज बोले पीड़ितों के चैक डकार गए भाजपा पार्षद, देखे पूरा इंटरव्यू




Listen to this article

न्यूज 127.
हरिद्वार नगर निकाय के वार्ड 30 से कांग्रेस प्रत्याशी दीपक राज उर्फ सोनू लाला ने भाजपा के निवर्तमान पार्षद और वर्तमान में भाजपा प्रत्याशी सचिन अग्रवाल पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए मोर्चा खोल दिया है।

उनका कहना कि पीड़ितों को मिलने वाले चैक तक भाजपा प्रत्याशी डकार गए। अपना घर भरने का कार्य किया। कमीशन लेने में आगे रहे, लेकिन क्षेत्र का विकास करने के दौरान गायब रहे। दीपक राज का कहना है कि बिजली के कनेक्शन तक लोगों को नहीं किए गए। जनता ने मौका दिया तो कॉलोनी को नियमितीकरण कराने का कार्य करेंगे और जनता को स्वच्छ जल देने का कार्य करेंगे। निवर्तमान पार्षद ने जनता को उनका हक तक नहीं दिया गया। हम जनता को उनका हक दिलाने का काम करेंगे।