भाजपाइयों ने किया उद्घाटन




Listen to this article

हरिद्वार के कृष्णा नगर न्यू विष्णु गार्डन में आज मंगलवार को अंडर ग्राउंड बिजली की केबल का उद्घाटन किया गया ।आज वार्ड 24 कृष्णा नगर की न्यू विष्णु गार्डन कॉलोनी ए,बी,सी में अंडरग्राउंड केबल का उद्घाटन कैबिनेट मंत्री उत्तराखंड सरकार  मदन कौशिक के जन प्रतिनिधि  अमित गौतम,  कुंज भसीन युवा मोर्चा उपाध्यक्ष ,पी0आर0 आ 0  दिनेश बहुगुणा, मंडल अध्यक्ष मयंक गुप्ता, पार्षद पी एस गिल, युवा मोर्चा के अध्यक्ष अनुज गुर्जर अनिरुद्ध त्यागी धर्मानंद कांडवालजी महासचिव वार्ड असवाल, अजीत नारायण सिंह नेगी भोला नागी, मीना भट्ट, मधु शर्मा, हरिओम मल्होत्रा, दिनेश राजपूत एवं समस्त सम्मानित कॉलोनी वासियों की उपस्थिति में मान्यवर मंत्री मदन कौशिक के प्रभारी मुकेश कपूर के नेतृत्व में हुआ।