मासूम के साथ कर रहा था जबरन गलत काम का प्रयास, पकड़ कर पुलिस को सौंपा




Listen to this article

योगेश शर्मा.
मासूम बच्ची के साथ गन्ने के खेत में जबरन गलत काम करने का प्रयास कर रहे युवक को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना खानपुर में केस दर्ज किया है।

पुलिस के मुताबिक 14-02-2023 की गांव के पास गन्ने के खेत से चिल्लाने की आवाज आने पर स्थानीय लोगों ने 6/7 वर्षीय बच्ची को मौके से बरामद कर बच्ची से गलत काम करने की कोशिश कर रहे ग्राम प्रह्लादपुर निवासी जसवीर उर्फ जानी को पकड़ा।

जनता द्वारा अभियुक्त जसवीर को लेकर थाने आने पर अभियुक्त के खिलाफ थाना खानपुर में मु0अ0सं0 48/2023 धारा 363,376क(ख) भा0दवि व 5ड/6 पोक्सो एक्ट दर्ज किया गया तथा अभियुक्त को नियमानुसार हिरासत पुलिस लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई।