जगजीतपुर गांव में घुसा पानी, छोटी नहर का जलस्तर बढ़ा, देंखे वीडियो




Listen to this article


जगजीतपुर गांव में अचानक पानी आ जाने से हड़कंप मच गया। लोगों ने एकाएक गांव की सड़क पर पानी आने का कारण जाना तो पता कि छोटी नहर लबालब भरी हुई है। जिसके चलते जलस्तर बढ़ने से गांव में पानी आ गया। ग्रामीणों को पानी से गुजरकर जाना पड़ रहा है। विदित हो कि हरिद्वार के प्रेमनगर पु​ल से छोटी नहर के लिए गंगनहर का जल छोड़ा जाता है। गांव में खेतों की सिंचाई के लिए पानी छोड़ा जाता है। यूपी सिंचाई विभाग के अधिकारी पानी का जलस्तर देखकर ही पानी छोड़ते है। ऐसे में अधिक पानी छोड़ने के पीछे की लापरवाही किसकी है। यह अभी पता नही पता नही चल पाया है।