मेरठ।
हाइवे स्थित सिवाया गांव के प्राथमिक विद्यालय में पीने के पानी की समस्या को देखते हुए वेस्टर्न यूपी टोल प्लाजा सिवाया क्यूब हाईवे रूट्स फाउंडेशन की ओर से एक वाटर प्यूरीफायर लगवाया गया। स्कूल प्रागंण में वाटर प्यूरीफायर लगने से अब बच्चे स्वच्छ पानी पी सकेंगे।

वहीं दूसरी ओर फाउंडेशन की ओर से मटौर गांव के प्राथमिक विद्यालय में पढ़ रहे बच्चों की गरमी की समस्या को देखते हुए विद्यालय में पंखे लगवाए। इसके अलावा स्कूल में ऑनलाइन क्लास के लिए अनाउंसमेंट सिस्टम भी लगवाया।

सिवाया प्राथमिक विद्यालय में वाटर प्यूरीफायर का शुभारंभ भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के परियोजना निदेशक संतोष बाजपाई ने किया गया। बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवकुमार ने इस सराहनीय कार्य के लिए क्यूब हाईवे रूट्स फाउंडेशन सिवाया टोल प्लाजा का धन्यवाद किया।

टोल प्रबंधक प्रदीप चौधरी ने बताया कि हाईवे के किनारे विद्यालयों में समय-समय पर जरूरतों के हिसाब से टोल प्लाजा फाउंडेशन के माध्यम से कार्य कराते रहता है, जिससे विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को उसका लाभ मिले। विद्यालय में स्वच्छ और सुंदर वातावरण मिले इसके प्रयास किये जाते हैं।

इस दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक, अध्यापक के अलावा टोल प्लाजा की ओर से राकेश राय, अंकिता, सीएसआर अश्विनी चौहान, मनिंदर विहान, शिवा आदि मौजूद रहे।

- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड दौरा जनता के प्रति अटूट आत्मीयता का जीवंत परिचायक: त्रिवेंद्र
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों के लिए दी 1200 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता
- जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कॉलेज के बच्चों क साथ जमीन पर बैठकर चखा मध्यान्ह भोजन का स्वाद
- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खाकी वर्दी को दी सौगात, एकीकृत भर्ती की व्यवस्था
- राहत की खबर: नहीं हटेगा हरिद्वार का बस अड्डा
