आज रात 12 बजे तक निपटा लें ये जरूरी काम, वरना भरना पड़ेगा 5 हजार का जुर्माना




नवीन चौहान.
आज यानि 31 जुलाई 2023 आयकर रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तारीख है। यदि आज रात 12 बजे तक आप अपनी आयकर विवरणी इनकम टैक्स विभाग में आनलाइन दाखिल नहीं करते तो आपको 1 हजार से लेकर 5 हजार रूपये तक जुर्माना भरना पड़ सकता है। इसीलिए यदि अभी तक आपने रिटर्न दाखिल नहीं की है तो सबसे पहले इस कार्य को पूरा कर लें।

मंगलवार से अगस्त महीने की शुरुआत होने के साथ ही वित्तीय जगत से जुड़े कई नियमों में बदलाव हो जाएगा। इन नियमों में आईटीआर रिटर्न के अलावा जीएसटी और क्रेडिट कार्ड के भुगतान से संबंधित नए नियम शामिल हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि नियम बदलने से आपकी जेब पर सीधा असर पड़ेगा।

आयकर रिटर्न भरने की 31 जुलाई आखिरी तारीख है, इसलिए एक अगस्त से आईटीआर भरने वाले लोगों को जुर्माने का भुगतान करना पड़ेगा। पांच लाख रुपये से अधिक की आय वाले लोग अगर आज रात 12 बजे तक अपना आईटीआर दाखिल नहीं करते हैं तो उन्हें कल से ऐसा करने के लिए एक से पांच हजार रुपये तक का जुर्माना भरना पड़ सकता है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *