जब बसंती ने खेत में काटे गेहूं




Listen to this article

नवीन चौहान
मथुरा से भाजपा प्रत्याशी हेमा मालिनी इन दिनों चुनाव प्रचार में जुटी हुई हैं। वह मतदाताओं को रिझाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहीं हैं। रविवार को वह गोवर्धन क्षेत्र में प्रचार के लिए पहुंची। जहां वह जब देवसेरस गांव की तरफ जा रहीं थी कि तभी गेंहू की लहलहाती फसल और उसकी कटाई करते किसान उनको नजर आए। यह देखते ही शोले की बसंती उर्फ हेमामालिनी ने अपना काफिला रुकवा लिया और जा पहुंची खेत में जहां उन्होंने हंसिया उठा कर फसल की कटाई शुरू की और फसल काटी। बसंती के इस रूप को देखकर किसान और मजदूर गदगद हो उठे।