दोस्ती तोड़ी तो सिरफिरे ने युवती को चाकू से गोद डाला, सीसीटीवी में कैद हुई घटना




Listen to this article

नवीन चौहान.
आदर्श नगर में एक सनसनीखेज वारदात सामने आयी है। इस घटना में एक युवक ने युवती को चाकू से गोदकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। बताया जा रहा है कि युवती ने युवक से अपनी दोस्ती तोड़ दी थी​ जिससे नाराज होकर युवक ने यह खौफनाक कदम उठाया।

यह घटना 2 जनवरी की दिल्ली के आदर्श नगर की है। पूरी घटना वहीं पास में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जानकारी के अनुसार, युवती को चाकू से गोदने के आरोप में 22 वर्षीय सुखविंदर को गिरफ्तार किया गया। दोनों दोस्त थे। बाद में दोनों के बीच किसी बात को लेकर दरार आ गई। इस पर आरोपी ने युवती को चाकू से गोद डाला।

आरोपी युवती को मरा समझकर फरार हो गया। आसपास के लोगों ने घायल युवती को अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़िता की हालत गंभीर बनी हुई है। वारदात के बाद आरोपी दिल्ली से अंबाला भाग गया था। पुलिस टीम अंबाला पहुंची और उसे 3 जनवरी को अंबाला से गिरफ्तार कर लिया।