न्यूज127
आसमान से हो रही मूसलाधार बारिश के चलते एक पेंटर ने चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया। पुलिस ने रायपुर थाना क्षेत्र में हुई चोरी की घटना का खुलासा करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से लगभग दो लाख रुपये मूल्य की ज्वैलरी और नगदी बरामद की गई है। आरोपी पूर्व में भी चोरी के मामलों में जेल जा चुका है।
थाना रायपुर में नवीन कुमार निवासी भगत सिंह कॉलोनी द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई थी कि मंदिर जाने के दौरान उनके घर का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों द्वारा ज्वैलरी व नगदी चोरी कर ली गई है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह के निर्देश पर पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज का गहन विश्लेषण किया। साथ ही पुराने आरोपियों की गतिविधियों पर नजर रखी गई और मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया।
लगातार प्रयासों के फलस्वरूप 6 अगस्त 2025 को सिक्युई तिराहा, लाडपुर के पास चेकिंग के दौरान पुलिस ने शोयब खान को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से चोरी की ज्वैलरी व 12,210 नगद बरामद हुए।
पूछताछ में अभियुक्त ने स्वीकार किया कि वह रंगाई-पुताई का कार्य करता है और नशे का आदी है। भारी बारिश के चलते काम न मिलने व आर्थिक तंगी के कारण उसने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी पूर्व में भी चोरी के आरोप में जेल जा चुका है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण:
नाम: शोयब खान, पिता का नाम: जफ्फार खान स्थायी पता: मछली बाजार, नजीबाबाद, बिजनौर (उ.प्र.) वर्तमान पता: नियर मस्जिद, भगत सिंह कॉलोनी, रायपुर, देहरादून
बरामदगी:
लगभग 2 लाख मूल्य की ज्वैलरी, ₹12,210 नकद
पुलिस टीम में शामिल: 1. उप निरीक्षक सुमेर सिंह, 2. कांस्टेबल प्रदीप, 3. कांस्टेबल सुरेश रमोला