नवीन चौहान
शांतिकुंज के पास सप्तऋषि घाट पर गंगा में मछलियों को दाना डालते समय एक युवक पैर फिसलने से गंगा में बह गया। इस घटना से मौके पर हड़कंप मच गया। युवक की तलाश में सर्च अभियान चलाया जा रहा है। लेकिन अभी तक उसका कुछ सुराग नहीं लगा है।
परिजनों के अनुसार युवक का नाम मयंक है, वह शांतिकुंज में रहकर अपनी पढ़ायी कर रहा था। आज सुबह वह सप्तऋषि घाट पर गंगा में मछलियों को दाना डालने के लिए पहुंचा था। परिजनों का कहना है कि दाना डालते समय अचानक उसका पैर फिसल गया और गंगा के तेज बहाव में बह गया।
युवक के चाचा अश्वनी शर्मा का कहना है कि घटना के समय मयंक के पिता सतीश उसके साथ मौजूद थे। बताया जा रहा है कि उन्होंने भी उसे बचाने का प्रयास किया लेकन सफल नहीं हो सके। इस घटना के बाद परिजनों को बुरा हाल है। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और युवक की तलाश में जुट गई है।




