शराब के ठेकों पर छापेमारी, पकड़ी गई गड़बड़ी




Listen to this article

नवीन चौहान
जिला आबकारी की टीम ने शराब के ठेकों पर छापेमारी की। ठेेकों पर काफी गड़बड़ी पकड़ी गई है। जिलाधिकारी सविन बंसल के सख्त आदेशो के बाद आबकारी महकमा सक्रिय हो उठा। सहायक आबकारी आयुक्त राजीव चौहन के नेतृत्व मे आबकारी महकमे ने महानगर हल्द्वानी की देशी, विदेशी शराब की दुकानों पर औचक छापेमारी कर अनेकों अनियमितताये पकडी, अचानक हुई आबकारी विभाग की इस कार्यवाही से शराब करोबारियों मे हडकम्प मचा रहा, शनिवार की देर सांय महकमे के अधिकारियों ने छापेमारी की तथा ओवररेटिंग व अन्य अनियमिततायें पकडी।
श्री चौहान ने बताया कि नैनीताल रोड स्थित विदेशी मदिरा की दुकान पर उपभोक्ताओं को कैश मैमो नही दिये जा रहे थे। बिक्री पंजिका का रखरखाव ठीक नही था कई जगह वाइटनर लगाया गया था। तिकोनियां स्थित दुकान पर भी बिल नही दिये जा रहे थे, 21 वर्ष से कम के व्यक्ति मदिरा की बिक्री नही की जायेगी का बोर्ड नही लगा था अलबत्ता यहां ओवररेटिंग नही मिली। पटेल चैक की दुकान पर सबकुछ ठीक मिला। विदेशी मदिरा मुखानी की दुकान पर रेट लिस्ट उचित स्थान पर डिस्प्ले नही थी तथा ग्राहको को बिक्री के बाद कैशमैमो नही दिये जा रहे थे। सम्बन्धित दुकानों के स्वामियों से स्पष्टीकरण प्राप्त किया जायेगा तथा अर्थदण्ड आरोपित किये जाने के लिए रिपोर्ट जिलाधिकारी को प्रेषित की जायेगी। निरीक्षण के दौरान आबकारी निरीक्षक महेन्द्र बिष्ट तथा गोविन्द भी मौजूद थे।