मुख्य अतिथि रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने विद्यार्थियों की प्रतिभा की सराहना करते हुए दी शुभकामनाएँ
हरिद्वार। माउंट लिट्रा जी स्कूल हरिद्वार में शनिवार को विंटर करनेवाल, साइंस फेरी तथा एकेडमिक एक्सपो का भव्य और बहु-आयामी आयोजन किया गया। विद्यालय परिसर में दिनभर चले इस आकर्षक कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने विज्ञान, तकनीक, कला, खेल और शैक्षणिक नवाचारों का शानदार प्रदर्शन कर सभी का मन मोह लिया।

इस अवसर पर शहर के कई सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर, प्रतिष्ठित अभिभावक, स्थानीय शिक्षाविद् और समाजसेवी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी ने विद्यालय द्वारा शिक्षा के आधुनिक रूप को प्रस्तुत करने के प्रयासों की सराहना की और छात्रों की प्रतिभा की मुक्तकंठ से प्रशंसा की।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रानीपुर विधायक आदेश चौहान रहे। विद्यालय पहुंचने पर उनका पारंपरिक स्वागत किया गया। उन्होंने अलग-अलग प्रदर्शनी स्टॉलों, विज्ञान मॉडल्स, रोबोटिक्स प्रोजेक्ट्स, कला दीर्घा और रचनात्मक गतिविधियों का अवलोकन किया तथा छात्रों से उनके मॉडलों और विचारों के बारे में जानकारी प्राप्त की।
मुख्य अतिथि ने अपने प्रेरणादायक उद्बोधन में विद्यालय की उपलब्धियों, शिक्षण पद्धतियों और स्कूल प्रबंधन की दृष्टि की प्रशंसा करते हुए कहा
“माउंट लिट्रा जी स्कूल हरिद्वार ने नई शिक्षा नीति को व्यवहार में उतारने का शानदार उदाहरण प्रस्तुत किया है। यहां के बच्चों में आत्मविश्वास, नवाचार और अभिव्यक्ति की क्षमता देखकर अत्यंत खुशी हुई। विद्यालय बच्चों को भविष्य की जरूरतों के अनुरूप शिक्षा उपलब्ध कराकर बेहतरीन कार्य कर रहा है।”
उन्होंने विद्यार्थियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन, मेहनत और रचनात्मक सोच के लिए हार्दिक शुभकामनाएँ प्रदान कीं और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय द्वारा नई शिक्षा नीति (NEP) के तहत लागू किए गए मॉडल्स में डिजिटल लर्निंग, कौशल आधारित शिक्षा, आर्ट-इंटीग्रेशन, कोडिंग, पर्यावरण चेतना और 21वीं सदी के कौशल विकास—का प्रभावशाली समन्वय प्रस्तुत किया गया। ये प्रस्तुति अभिभावकों और आगंतुकों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रही।
विद्यालय के चेयरमैन आशीष गुप्ता ने कहा कि स्कूल का उद्देश्य विद्यार्थियों को नवाचार आधारित, तकनीक-सक्षम और भविष्य उन्मुख शिक्षा देना है। उन्होंने बताया कि ऐसे आयोजन बच्चों में आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता विकसित करने में अहम भूमिका निभाते हैं।
वहीं प्रधानाचार्य श्रीनिवास राव ने वार्षिक प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए विद्यालय की शैक्षणिक, खेल, सांस्कृतिक और तकनीकी उपलब्धियों की जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि विद्यालय निरंतर विद्यार्थियों की प्रतिभा को निखारने तथा नई शिक्षा नीति के माध्यम से आधुनिक सीखने के अवसर प्रदान करने पर कार्यरत है।
कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों, विज्ञान मॉडलों, विषयगत प्रदर्शनों और मनोरंजक गतिविधियों ने सभी का मन मोह लिया। अंत में मुख्य अतिथि और विद्यालय प्रबंधन द्वारा मेधावी सभी प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ दीं।



