सीएम के रोड शो में थार गाड़ी की चपेट में आकर महिला हुई घायल




Listen to this article

न्यूज 127.
नगर पालिका शिवालिक नगर से भाजपा के अध्यक्ष प्रत्याशी राजीव शर्मा के समर्थन में निकाले गए रोड शो के दौरान एक महिला थार गाड़ी की चपेट में आकर घायल हो गई। यह महिला भी भाजपा कार्यकर्ता थी जो रोड शो के दौरान वहां खड़ी थी। महिला सड़क पर दर्द से कराहती रही लेकिन भाजपा कार्यकर्ताओं ने रूककर उसे देखने तक की जरूरत नहीं समझी। वहीं मौजूद निर्दलीय प्रत्याशी रोबिन और उसके समर्थकों ने महिला को सड़क से उठाकर इलाज के लिए अपनी गाड़ी से भिजवाया।
सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को शिवालिक नगर क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी राजीव शर्मा और भाजपा सभासदो के समर्थन में रोड शो निकाला। टिहरी विस्थापित कॉलोनी से जब सीएम का काफिला गुजरा तो इस काफिले में शामिल एक थार गाड़ी की चपेट में सड़क किनारे खड़ी महिला आ गई। महिला टक्कर लगने के बाद लड़खड़ाकर नीचे गिर पड़ी। जिस थार गाड़ी ने टक्कर मारी थी वह भी नहीं रूका, उसमें सवार भाजपा कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए आगे बढ़ गए। तभी वहां मौजूद क्षेत्र से निर्दलीय सभासद प्रत्याशी रोबिन कुमार और उनके समर्थक दौड़कर महिला के पास पहुंचे और अपनी गाड़ी से आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया।