न्यूज 127.
समाजसेवा, वकालत, पत्रकारिता के बाद राजनीति के मैदान में वार्ड 31 पार्षद पद के लिए भाजपा प्रत्याशी भूपेंद्र कुमार चुनावी मैदान में किस्मत आजमा रहे है। चुनाव प्रचार के दौरान उनको क्षेत्र की जनता का भरपूर जनसमर्थन मिल रहा है।
भूपेंद्र कुमार के कोरोना संक्रमण काल में किए गए जनसेवा के कार्य और लावारिश शवों को दाह संस्कार कराने की संवेदनशीलता से जनता बेहद प्रभावित है। इसी के चलते उनको जनता का स्नेह मिल रहा है। भूपेंद्र कुमार ने क्षेत्र का विकास करने के लिए रोड मैप तैयार किया हुआ है। उनका कहना है कि चुनाव जीतने पर वह अपने वार्ड के विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। क्षेत्र की समस्याओं का प्रमुखता के साथ निस्तारण कराने का काम करेंगे। वार्ड के सभी घर परिवार को अपने साथ जोड़कर चलेंगे।