न्यूज127
हरिद्वार लक्सर रोड़ पर अतिक्रमण हटाने का कार्य किया जा रहा है। यह कार्य 31 दिसंबर 2025 तक चलेगा। जबकि सड़कों के चौड़ीकरण की अभी कोई कार्य प्रचलन में नही है। जब चौड़ीकरण की कार्रवाई की जायेगी तो तमाम कानूनी प्रक्रिया को पूरी किया जायेगा। जमीनों के मुआवजे को निर्धारित किया जायेगा।
पीडब्लूडी अधिशासी अभियंता सुरेश तोमर ने बताया कि अभी अतिक्रमण हटाने का कार्य किया जा रहा है। सड़क का चौड़ीकरण करने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जायेगा। भूमि अधिग्रहित करने की लंबी विस्तृत प्रक्रिया है। तमाम प्रक्रिया को पूरी करने के बाद मुआवजा तय किया जायेगा। फिलहाल सड़क चौड़ीकरण करने की कोई प्रक्रिया नही है। महज अतिक्रमण हटाने का कार्य किया जा रहा है। विदित हो कि सिंहद्धार पर लगे एक साइन बोर्ड के कारण भ्रम की स्थिति उत्पन्न हुई। अधिशासी अभियंता सुरेश तोमर ने बताया कि वह बोर्ड सड़क की मेंटीनेंस को लेकर है। इसीलिए किसी को परेशान होने की जरूरत नही है। अभी हरिद्वार लक्सर रोड के चौड़ीकरण का कोई कार्य शुरू नही हो रहा है।
हरिद्वार लक्सर रोड़ पर अतिक्रमण हटाने का कार्य जारी, सड़क चौड़ीकरण पर नहीं कार्यवाही



