राजधानी में कोरोना संक्रमण दर बढ़ने के बाद येलो अलर्ट जारी




Listen to this article

नवीन चौहान.
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर बढ़ने के बाद सरकार ने येलो अलर्ट जारी कर दिया है। डीडीएमए ने कोविड से जुड़े ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (ग्रेप) के येलो अलर्ट जारी करने की घोषणा कर दी है।

येलो अलर्ट जारी होने के बाद राजधानी में कोरोना प्रसार रोकने के लिए कई तरह की पाबंदियां लागू हो गई हैं। सबसे बड़ा असर मेट्रो सेवा पर पड़ेगा। फिलहाल पूरी क्षमता के साथ चल रही मेट्रो में 50 फीसदी यात्री ही सफर कर सकेंगे।

बाजार भी सम-विषम फार्मूले पर खुलेंगे। स्कूल, सिनेमा हॉल आदि भी बंद हो जाएंगे। आगे अगर संक्रमण दर बढ़ती है तो उसी क्रम में पाबंदियां भी सख्त होती जाएंगी। रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा रात्रि कर्फ्यू।