हरिद्वार।
हरकी पैड़ी क्षेत्र से लापता हुई 19 वर्षीय योग छात्रा के मामले में पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट को अब अपहरण में तरमीम कर दिया है। कई महीनों तक तलाश के बावजूद छात्रा का कोई सुराग न मिलने पर पुलिस ने जांच को गंभीर धाराओं में लेकर तेज कर दिया है।
लापता छात्रा मूल रूप से हिसार (हरियाणा) की रहने वाली है और हरिद्वार के एक कॉलेज से बीए योग साइंस प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रही थी। परिजनों के अनुसार, 14 सितंबर को छात्रा अपनी एक सहेली के साथ हरकी पैड़ी घूमने आई थी। इसी दौरान वह सहेली को बिना बताए कहीं चली गई और फिर वापस नहीं लौटी।
काफी खोजबीन के बाद भी जब छात्रा का कोई पता नहीं चला, तो परिजनों ने 16 सितंबर को कोतवाली में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल लोकेशन और संभावित स्थानों पर तलाश की, लेकिन अब तक कोई ठोस जानकारी हाथ नहीं लग सकी।
कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर रितेश शाह ने बताया कि उपलब्ध परिस्थितियों और जांच में सामने आए तथ्यों को देखते हुए मामले को अपहरण की धाराओं में परिवर्तित कर दिया गया है। पुलिस अब सभी पहलुओं से जांच कर रही है और संभावित ठिकानों पर टीमें सक्रिय कर दी गई हैं।
हरकी पैड़ी से लापता योग छात्रा: गुमशुदगी अपहरण में तरमीम



