नवीन चौहान.
यूपी में सीएम योगी आदित्यनाथ के मंत्रिमंडल में शामिल मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपना इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा राज्यपाल को भेज दिया है। इस्तीफा देने के बाद खबर आयी कि वह समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए हैं।
स्वामी प्रसाद मौर्य के समाजवादी पार्टी में शामिल होने की जानकारी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने स्वयं ट्वीट कर दी है। पहले चरण के चुनाव की प्रक्रिया के दौरान दिये गए इस इस्तीफे से राजनीतिक गलियारे में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। स्वामी प्रयाद मौर्य वर्ष 2017 के चुनाव के दौरान ही भाजपा में शामिल हुए थे।
भाजपा सरकार में मंत्री रहे स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफे के बाद सात और भाजपा विधायकों के इस्तीफे की चर्चा। इन विधायकों में रोशन लाल वर्मा, भगवती सागर, बृजेश प्रजापति, ममतेश शाक्य, विनय शाक्य, धर्मेंद्र शाक्य और नीरज मौर्य शामिल हैं। रोशन लाल वर्मा ही स्वामी प्रसाद मौर्य का इस्तीफा लेकर राजभवन गए थे। उन्होंने कहा भी था कि स्वामी प्रसाद मौर्य मेरा नेता, वह जहां जाएंगे वहीं मैं भी रहूंगा।




