हरिद्वार की किशोरी को ले उड़ा गटर साफ करने वाला युवक




Listen to this article

गगन नामदेव
हरिद्वार की एक 14 वर्षीय किशोरी को गटर साफ करने वाला युवक ले उड़ा। पीड़ित परिजनों ने पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस आरोपी युवक की तलाश कर रही है। आरोपी युवक गैर संप्रदाय से ताल्लुक रखता है। मामला नगर कोतवाली क्षेत्र का है।
कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि क्षेत्र की एक किशोरी संर्दिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। परिजनों की शिकायत पर किशोरी की तलाश की। पुलिस को पता चला कि एक गटर साफ करने वाला सहारनपुर का युवक हरिद्वार में कार्य करता था। इस दौरान किशोरी को बहला फुसला कर ले गया। पुलिस आरोपी युवक की तलाश कर किशोरी को सकुशल बरामद करने में जुटी है। पुलिस टीम जल्द ही किशोरी को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द करेंगी।