युवक की गोली मारकर हत्या, सड़क किनारे मिला शव




Listen to this article

बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में एक युवक की गोली मारकर हत्या करने की घटना स सामने आयी है। यह घटना सिकंदराबाद थाना क्षेत्र में गुलावठी रोड स्थित अंडरपास की है। यहां एक युवक की गोली लगा शव सड़क किनारे टीन शेड के नीचे मिला।

बताया जा रहा है कि युवक की पहचान कांवरा निवासी अय्यूब के रूप में हुई है। अय्यूब कल घर से लापता था। पुलिस उसकी तलाश कर रहे थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मौके पर फोरेंसिक टीम भी पहुंची और घटना के हर पहलू की बारीकी से जांच में जुटी। बताया जा रहा है ​कि युवक के सिर में गोली का निशान बताया गया है।