देहरादून घर से आफिस के ​लिए निकला युवक लापता, हरिद्वार में मिली कार




Listen to this article

नवीन चौहान.
देहरादून के पटेल नगर में रहने वाला एक युवक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। वह गुरूवार सुबह घर से अपने आफिस जाने की बात कहकर निकला था। लेकिन देर शाम तक भी घर नहीं पहुंचा। उसकी कार शुक्रवार को हरिद्वार में ललतारौ पुलिस के पास लावारिस हालत में खड़ी मिली।

पुलिस के अनुसार पटेल नगर निवासी दीपक गुरूवार सुबह करीब साढ़े दस बजे अपने आफिस जाने की बात कहकर घर से निकला था, बताया गया कि शाम को करीब सवा आठ बजे वह सीएमआई देहरादूने से वापस घर के लिए निकला लेकिन घर नहीं पहुंचा। परिजनों ने उसका मोबाइल नंबर मिलाया तो वह स्वीच आफ आया। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

बताया जा रहा है कि दीपक की कार लावारिस हालत में हरिद्वार के ललतारौ पुल के पास लावारिस हालत में खड़ी मिली है, उसका मोबाइल फोन भी बरामद हो गया है लेकिन अभी तक दीपक का कुछ पता नहीं लगा है। पुलिस उसकी तलाश में उसके दोस्तों आदि से पूछताछ में जुटी है।