मेरठ। जिले के हस्तिनापुर क्षेत्र में पुरानी रंजिश के चलते 26 वर्षीय युवक की हत्या किये जाने का मामला सामने आया है। युवक का नाम मंजीत पुत्र सुरेश कश्यप था, हमलावरों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। सोमवार देर रात हुई इस घटना में परिजनों की ओर से गांव के ही दो युवकों को नामजद करते हुए तहरीर दी गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
यह घटना हस्तिनापुर थाना क्षेत्र के गांव बस्तोरा नारंग की है। बताया जा रहा है कि गांव का मनजीत सोमवार देर रात अपने घर के आंगन में सो रहा था। मृतक के पिता सुरेश के मुताबिक रात्रि लगभग 2 बजे गोली चलने की आवाज सुनाई दी। जिसके बाद वह बाहर आए तो आंगन से चार पांच लोगों को भागते देखा। उन्होंने चारपाई के पास जाकर देखा तो वहां खून से लथपथ मंजीत पड़ा था।
घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौके पर फोरेंसिक की टीम भी बुलायी गई, फोरेंसिक की टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।
- जिला पंचायत उपाध्यक्ष के भाई पर गोली चलाने वाला एक आरोपी गिरफ्तार, अन्य आरोपियों पर दबिश जारी
- हरिद्वार–रुड़की विकास प्राधिकरण ने दो अवैध निर्माण किए सील
- अभिभावक की भूमिका में दिखे एसएसपी डोबाल, 36 पुलिसकर्मी ‘मैन ऑफ द मंथ’ से सम्मानित
- घूसखोरी करते चौकी इंचार्ज और सिपाही रंगे हाथ गिरफ्तार
- हरिद्वार के दबंगों के अस्लाह लाइसेंस होंगे निरस्त, अपराधियों में दिखेगा कानून का भय










