- दो यूट्यूबरों के बीच मारपीट का मामला पुलिस तक पहुंचा
न्यूज 127.
बिग बॉस रियल्टी शो में कंटेस्टेंट रहे अरमान मलिक ने सौरभ के साथ मारपीट कर दी। सौरभ भी यूट्यूबर है। बुधवार देर रात दोनों के बीच हुए इस विवाद के बाद मामला पुलिस तक पहुंच गया। बाद में पुलिस की मौजूदगी में दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया।
आरोप है कि सौरभ ने चैनल पर अरमान मलिक पर रोस्ट वीडियो बनाकर शेयर की थी। जिससे नाराज होकर अरमान मलिक ने ज्वालापुर के खन्नानगर स्थित सौरभ के घर पहुंचकर उसके साथ मारपीट की। जानकारी सामने आने पर कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने दोनों पक्षों को रेल पुलिस चौकी बुलाया।
पूछताछ में अरमान मलिक ने बताया कि सौरभ ने अपने रोस्ट वीडियो में उसके परिवार के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी। वहीं दूसरी ओर पुलिस ने घर में घुसकर गुंडागर्दी करने पर अरमान मलिक को कड़ी फटकार लगाई। हालांकि पुलिस ने कोई कानूनी कार्रवाई ना करते हुए दोनों पक्षों के बीच समझौता करवा कर मामला रफा दफा कर दिया है।
ज्वालापुर रेल चौकी प्रभारी एसआई आरके पटवाल ने कहना है कि दो यूट्यूबरों के बीच वीडियो में अभद्र टिप्पणियों को लेकर झगड़ा हुआ है। दोनों पक्षों को कड़ी हिदायत देकर छोड़ा गया है। यदि दोनों के बीच फिर कोई विवाद होता है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।





