युवक व युवती ने की आत्महत्या, जानिए पूरी खबर




Listen to this article

नवीन चौहान, हरिद्वार। हरिद्वार में दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में एक युवक और एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस के मुताबिक ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के खन्ना नगर में किराए के घर में एक युवक ने फांसी लगा ली। मृतक की शिनाख्त अर्जुन पुत्र घसीटू निवासी मुज्जफ्फरनगर यूपी के रूप में हुई। अर्जुन एक साफ्टवेयर कम्पनी में कार्य करता था। वहीं दूसरी घटना कलियर क्षेत्र के ग्राम नागल पलोनी में हुई। जहां सूरजपाल की 17 वर्षीय बेटी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। किशोरी के परिजनों ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी मानसिक रूप से परेशान थी। पुलिस ने दोनांे शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।