हरिद्वार में सप्लाई के लिए लाई जा रही 10 पेटी शराब तश्कर के साथ पकड़ी




Listen to this article

गगन नामदेव
हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने शराब तस्कर को 10 पेटी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। वह शराब को हरियाणा से लाया था और हरिद्वार में सप्लाई के लिए लाया था। हालांकि पुलिस जांच में जुट गई कि पुलिस किसने मंगवाई थी।
मंगलवार की सुबह तड़के ज्वालापुर कोतवाली पुलिस सेक्टर दो बैरियर पर चेकिंग कर रही थी। उसी दौरान एक डिजायर गाड़ी की चेकिंग की तो उसमें शराब की 10 पेटी रखी हुई मिली। देशी शराब हरियाणा से लाई गई थी। जिसे हरिद्वार शहर में सप्लाई के लिए लाया गया। आरोपी ने अपना नाम अनिल सिंह पुत्र सुखपाल निवासी कोटा मुरादनगर आसफनगर ग्रान्ट थाना पिरान कलियर जनपद हरिद्वार बताया। जिसका ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने आबकारी एक्ट में चालान करते हुए जेल भेज दिया। पुलिस टीम में एसआई सुनील रावत, एसआई चरण सिंह, कांस्टेबल विकास थापा, जयप्रकाश, महावीर, राजपाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।