सावधान: फेसबुक पर क्लोन आईडी बनाकर मांगे रहे रुपये, झांसे में न आएं




प्रतिदिन सैकड़ों लोगों के एकाउंट बनाकर मैसेंजर के माध्यम से भेजी जा रही रिक्वेस्ट
नवीन चौहान
हरिद्वार। सावधान: फेसबुक पर क्लोन आईडी बनाकर लोगों से रुपये मांगे जा रहे हैं। रुपये मांगने का तर्क आईसीयू में भर्ती होने, मोबाइल नंबर मिलाने के साथ तरह—तरह के बहाने किए जा रहे है। तरीका मांगने का एक ही कि गूगल ऐप के माध्यम से फोन नंबर पर रुपये जमा करने की फरियाद की जाती है।
फेशबुक पर हरिद्वार के कई अधिकारियों, डॉक्टर, उद्यमियों, प्रॉपर्टी डीलरों के साथ पुलिस अधिकारियों के नाम से फेसबुक आईडी बनाई जा रही है। हाल में शांति हॉस्पिटल के संचालक डॉक्टर अरविंद के नाम से फेशबुक आईडी बनाई। असली फेसबुक आईडी से फोटो एवं अन्य जानकारियां उठाते हुए कुछ खास लोगों को चिन्हित करते हुए रिक्वेस्ट भेजी जाती है। जैसे ही रिक्वेस्ट स्वीकार हुई तो कुछ ही देर में हेलो, कैसे हो, कहां पर हो, एक था आपसे, 15000 रुपये चाहिए अभी। आॅनलाइन ट्रांसफर कर दो, आपके पास नहीं है तो किसी मित्र से करा दो। आश्वासन मिलने पर वह मोबाइल नंबर 9568490536, 8059129715 भेजकर उस पर गूगल पे करने को कहता है। यही नहीं सक्सेसफुल होने पर स्नेपशॉट भेजने की फरियाद भी लगाता है। सुबह तक रुपये वापिस करने का भी आश्वासन देता है। जानकारी मिलते ही डॉक्टर अरविंद कुमार ने फेसबुक से नया क्लोन खाता बनाने की बात सार्वजनिक की तो मामला समझ में आया। हालांकि यह भंडा पिछले दो सालों से चल रहा हैं, समझदार लोग इस प्रकार की ठगी में नहीं आ रहे हैं, लेकिन नए लोग अपने परिचितों की मद्द के लिए चक्कर में आ सकते हैं।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *