हरिद्वार जिले में मिले 157 नए मरीज, सबसे अधिक रूड़की में मिले




Listen to this article

विकास कोठियाल
हरिद्वार जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। वायरस का असर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। गुरूवार को एक दिन में 157 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। नए मरीजों में सबसे अधिक रूड़की में 81 नए मरीज मिले। नए मरीजों में सिडकुल के 8 मरीज और 7 फ्रंटलाइन वर्कर भी शामिल हैं।