बेमौसम बरसात के दौरान बिजली गिरने की घटनाओं में 20 की मौत




Listen to this article

नवीन चौहान.
गुजरात में बेमौसम बरसात के दौरान बिजली गिरने की घटनाओं में 20 लोगों की मौत होने की जानकारी अधिकारिक रूप से अधिकारियों द्वारा जारी की गई है। इन घटनाओं पर गृह मंत्री अमित शाह ने दुख जताते हुए कहा कि स्थानीय प्रशासन राहत-बचाव कार्यों में लगा है। बेमौसम बरसात की वजह उत्तर-पूर्व अरब सागर में चक्रवाती तूफान है, जो कि सौराष्ट्र और कच्छ के क्षेत्र पर असर डाल रहा है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार राज्य के आपात अभियान केंद्र के अधिकारी ने बताया कि गुजरात के अलग-अलग क्षेत्रों में बिजली गिरने की घटनाएं दर्ज हुईं। इनमें कई लोगों की मौत हुई है। इनमें गुजरात के दाहोद में सबसे ज्यादा चार लोगों की जान गई। वहीं भरूच में तीन, तापी में दो और अहमदाबाद, अमरेली, बनासकांठा, बोताड, खेड़ा, मेहसाणा, पंचमहल, सबरकांठा, सूरत, सुरेंद्रनगर, देवभूमि द्वारका में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।

जानकारी के मुताबिक, फसलों के नुकसान के अलावा सौराष्ट्र के मोरबी जिले में सेरेमिक उद्योग को भी काफी नुकसान हुआ है। मौसम विभाग ने सोमवार को बारिश कम होने और गुजरात के दक्षिणी इलाके और सौराष्ट्र में ही सीमित रहने की बात कही है।