बीईजी रुड़की से आए 6 जवानों के साथ 20 लोगों में हुई पुष्टि




Listen to this article

गगन नामदेव
कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों के मामले ​सामने आए हैं। जिनमें मिल्ट्री हॉस्पिटल में बीईजी जवानों के सैंपलों में 6 जवानों में पुष्टि हुई।
सीएमओ डा एसके झा ने इनकी पुष्टि करते हुए बताया कि बृहस्पतिवार को 20 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई। ठीक होने पर 6 लोगों को डिस्चार्ज किया। अब कोविड केयर सेंटरों में 69 मरीज भर्ती है। संक्रमित मरीजों की संख्या 10481 हो गई है। हरिद्वार जनपद से 190904 लोगों के सैंपल भर लिए है। 191504 सैंपलों की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। अभी 1557 सैंपलों की रिपोर्ट आनी शेष है। मरीजों के मामले आने पर उनके संपर्क में आने वालों के अलावा प्राथमिक लक्षण सामने आने पर 2478 लोगों के सैंपल भरे गए। हरिद्वार शहरी क्षेत्र से 4, बहादराबाद से 5, खानपुर से एक, रुड़की से 9, अन्य जिला से एक मरीज का मामला सामने आया।