दो पत्रकारों पर मुकदमा दर्ज कराने पहुंचे तीन विधायक, एसओ को 24 घंटे का अल्टीमेटम




Listen to this article

नवीन चौहान
हरिद्वार के दो पत्रकारों पर मुकदमा दर्ज कराने के लिए तीन विधायकों को कई घंटे तक थाने में पहुंचकर हंगामा करना पड़ा। थाना प्रभारी को हटाने के लिए 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया। जिसके बाद पत्रकारों पर मुकदमा दर्ज हुआ और विधायक शांत हुए। लेकिन एसओ की कार्यशैली को लेकर विधायकों का गुस्सा बरकरार है। पुलिस के आलाधिकारियों से एसओ की लापरवाही की शिकायत की गई है। पूरा प्रकरण एक नगर प्रचारक के वाहन से पत्रकारों की बाइक टकराने को लेकर हुआ। घटना कनखल क्षेत्र की है।
बुधवार की शाम को संघ के नगर प्रचारक भूपेंद्र जी अपनी कार से देशरक्षक के समीप से गुजर रहे थे। इसी दौरान उनकी कार दो बाइक सवार पत्रकारों को छू गई। जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया। नगर प्रचारक भूपेंद्र जी का कहना है कि दोनों युवकों ने उनके साथ मारपीट की है। जिसके बाद मामला बढ़ गया। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को कनखल थाने लेकर आ गई। लेकिन थाने में नगर प्रचारक भूपेंद्र और दूसरे पक्ष में टकराव जारी रहा। भूपेंद्र के फोन पर तीनों विधायक, स्वामी यतीश्वरानंद, आदेश चौहान और संजय गुप्ता भी थाने पहुंच गए। सभी ने आरोपी युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की। एसओ विकास भारद्धाज ने बताया कि आरोपी युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।