संघ के नगर प्रचारक की पिटाई प्रकरण में एसओ की कुर्सी पर संकट




नवीन चौहान
संघ के नगर प्रचारक भूपेंद्र के साथ हुई पिटाई प्रकरण के बाद पुलिस के अमानवीय व्यवहार के चलते कनखल थाना प्रभारी विकास भारद्वाज की कुर्सी पर संकट गहरा गया है। तीन विधायकों और भाजपा जिलाध्यक्ष ने थाना प्रभारी को ​हटाने के लिए 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। वही नगर प्रचारक के साथ हुए घटनाक्रम पर सभी की नजर बनी हुई है। पूरा प्रकरण हाईप्रोफाइल है। भाजपा सरकार की भी नजर बनी हुई है।
बुधवार की शाम को संघ के नगर प्रचारक भूपेंद्र जी अपने मित्र के की कार में सवार होकर देशरक्षक के पास से गुजर रहे थे। इसी दौरान उनकी कार और बाइक की आमने सामने की भिडंत हो गई। बाइक सवार के पक्ष में दो युवकों ने कार सवार भूपेंद्र व उनके सहयोगी से अभद्रता और मारपीट की। भूपेंद्र जी मदद की उम्मीद लेकर देशरक्षक पर डयूटी कर रहे पुलिसकर्मी पर पहुंचे। पुलिसकर्मी उनको लेकर थाने आ गए। बकौल विधायक रानीपुर आदेश चौहान ने बताया कि कनखल थाने के अंदर भूपेंद्र जी के साथ अच्छा व्यवहार नही किया गया। उनके साथ युवकों ने हाथापाई की। मुकदमा दर्ज करने की वजाय उनके साथ ही पुलिस गलत व्यवहार पेश करती रही। उन्होंने बताया कि ग्रामीण विधायक स्वामी यतीश्वरानंद, लक्सर विधायक संजय गुप्ता और भाजपा जिलाध्यक्ष जयपाल चौहान सहित तमाम भाजपाई कनखल थाने में मौजूद थे। सभी ने एसओ को हटाने के लिए 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *