हरिद्वार में अगले पांच दिन 24 घंटे बिजली, गायब हो गई तो इनको करें फोन




Listen to this article

नवीन चौहान
हरिद्वार में आज से आगामी पांच दिनों तक 24 घंटे की बिजली की आपूर्ति होगी। बिजली की रोस्टिंग नहीं की जायेगी। अगर किसी समस्या के कारण बिजली आपूर्ति बाधित हो गई तो सप्लाई चालू करने के लिए बिजली विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है। अवर अभियंताओं की डयूटी लगा दी गई है। इसके अलावा मोबाइल ट्राली ट्रांसफार्मर भी तैयार कराकर खड़े कर दिए गए है। अधिशासी अभियंता वीएस पंवार ने बताया कि दीपावली पर्व पर 24 घंटे बिजली की सप्लाई रहेगी। इस दौरान किसी प्रकार की कोई रोस्टिंग नही की जायेगी। ऐसे में अगर आपके घर की बिजली अचानक गायब हो गई तो आप संबंधित लाइन मैन, जेई अथवा एसडीओ को फोन पर जानकारी दे सकते है। तत्काल आपूर्ति को बहाल किया जायेगा।