उत्तराखंड में मिले 25 नए कोरोना मरीज, इनमें 7 हरिद्वार में मिले




Listen to this article

नवीन चौहान
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण फैलता ही जा रहा है। दोपहर त​क मिली रिपोर्ट के अनुसार आज 25
नए कोरोना के मरीज मिले। इनमें अल्मोड़ा में 11, हरिद्वार में 7, देहरादून में 4, टिहरी में 3 नए मरीज मिले। अब तक प्रदेश में 2127 मरीज मिल चुके हैं। आज डिस्चार्ज हुए मरीजों की संख्या 37 रही, अब तक कुल डिस्चार्ज 1423 मरी हुए। जबकि इलाज के दौरान अब तक 26 की मौत हो चुकी है।