हरिद्वार की मुख्य खबर: दस पर गुंडा एक्ट, अवैध शराब, चोर और लोवर​लोडिंग के चालान




गगन नामदेव
हरिद्वार पुलिस ने विभिन्न थानों की पुलिस ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। नगर कोतवाली पुलिस ने जहां ओवलोडिंग वाहनों के चालान किए वही शराब तस्कर व चोर को धर दबोचा। इसके अलावा एक दर्जन असामाजिक तत्वों पर गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की है। नगर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि पुलिस टीम ने रतन मोहन पुत्र शंकर सिंह निवासी बरसिया थाना अबिनगर,सराय जिला बागपत से 30 पव्वे शराब पकड़कर मुकदमा दर्ज किया है। वही दुकान का ताला तोड़कर चोरी करने वाले नाबालिग को भी चोरी के माल से साथ दबोचा है। लोवर लोडिंग खनन सामग्री ले जाने वाले चार डंपर को सीज किया हैै। 6 वाहनों के कोर्ट के चालान किए है तथा 20 चालान नकद संयोजन के किए है। रानीपुर कोतवाली प्रभारी योगेश देव की पुलिस टीम ने दो बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सटोरियों पर शिंकजा कसना शुरू कर दिया है। पुलिस ने सटोरियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कनखल थाना प्रभारी विकास भारद्वाज के निर्देशन पर जगजीतपुर चौकी प्रभारी राजेेंद्र रावत ने तीन लोवर लोडिंग वाहनों के चालान कर सीज किया है। जगजीतपुर पुलिस ने शराब तस्करों पर लगातार शिकंजा कसा हुआ है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *