उत्तराखंड में 33 ट्रेनी आईएएस कोरोना से संक्रमित हुए, मचा हड़कंप




Listen to this article

नवीन चौहान
उत्तराखंड के मसूरी में स्थित लाल बहादुर शास्त्री एकेडमी में कोरोना वायरस ने कई ट्रेनी आईएएस को चपेट में ले लिया है। अन्य सभी ट्रेनी आईएएस और एकेडमी के स्टाफ का सैंपल लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पीड़ितों को एकेडमी परिसर में ही आईसोलेट किया है, साथ ही डॉक्टरों की टीम स्वास्थ्य जांच के लिए लगाई गई है।
देहरादून जनपद में ट्रेनी आईएएस को प्रशिक्षण देने के लिए एलबीएस एकेडमी खोली गई है। एकेडमी में इस समय कोरोना ने अपनी दस्तक दी है। जिसमें 33 ट्रेनी आईएएस की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई। ये सभी आईएएस प्रशिक्षु ट्रेकिंग पर गए थे। फिलहाल एहतियातन तौर पर 32 ट्रेनी आईएएस को एकेडमी में ही आइसोलेट कर दिया गया है। एक ट्रेनी आईएएस की तबियत बिगड़ने पर उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला आईएएस का होने के चलते हुए जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है। उन्होंने कोविड-19 टेस्ट के लिए करीब 50 से अधिक आईएएस के साथ अन्य स्टाफ का सैंपल लेने की तैयारी शुरू कर दी है।