देश के अंदर 24 घंटे में मिले 3900 कोरोना संक्रमित




Listen to this article

नवीन चौहान
देश में 24 घंटे में 3,900 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जबकि कोरोना संक्रमित 195 लोगों की जान गई है। कोरोना संक्रमण के एक दिन में पाए गए यह अब तक के सबसे अधिक मामले हैं। 

  • गृह मंत्रालय ने कहा कि विदेश से भारतीयों को लाने की प्रक्रिया 7 मई से शुरू होगी। 
  • स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव ने कहा कि देश में अब कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 46,433 तक पहुंच चुके हैं और1,568 लोगों की मौत हो चुकी है।
  • अभी तक 12,726 कोविड-19 मरीज ठीक हो चुके हैं, जो कुल मामलों का 27.41 प्रतिशत।
  • पिछले 24 घंटे में 1020 लोग ठीक हुए हैं।