नोएडा में बाढ़ के पानी में डूबी पार्किंग में खड़ी कंपनी की 400 गाड़ियां




Listen to this article

नवीन चौहान.
कुदरत का कहर इन दिनों राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में देखने को मिल रहा है। दिल्ली और नोएडा रहने वाले लोगों ने कभी नहीं सोचा था कि उनके यहां भी कभी बाढ़ आएगी। लेकिन जिस तरह से यमुना और हिंडन नदी में पानी का लेबल बढ़ा उसके चलते देखते ही देखते इन दोनों नदियों से सटे निचले इलाकों में बाढ़ का पानी आ घुसा। कई स्थानों पर हालात बदतर हो गए हैं।

नोएडा में सेक्टर-142 के पास एक कार की पेड सर्विस देने वाली कंपनी ने पार्किंग बनाई है। जहां पर पुरानी गाड़ियों को खड़ा किया जाता है। हिंडन का जल स्तर बढ़ने के बाद इस पार्किंग स्थल में पानी घुस गया। इससे तकरीबन 400 गाड़ियां डूब गई हैं। अधिकारियों का कहना है कि यह एक निजी कंपनी का पार्किंग स्थल है। जो अवैध रूप से बनाया हुआ है।

अधिकारियों का कहना है कि बाढ़ को लेकर पूर्व में ही चेतावनी जारी की गई थी। इस जगह पर भी प्रशासन की टीम ने अनाउंटमेंट किया था। पुलिस ने भी नोटिस जारी किया था, लेकिन कंपनी ने गाड़ियों को बाहर नहीं निकाला। प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि यदि कंपनी संपर्क करती है तो गाड़ियों को निकालने में मदद की जाएगी।