नवीन चौहान.
कुदरत का कहर इन दिनों राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में देखने को मिल रहा है। दिल्ली और नोएडा रहने वाले लोगों ने कभी नहीं सोचा था कि उनके यहां भी कभी बाढ़ आएगी। लेकिन जिस तरह से यमुना और हिंडन नदी में पानी का लेबल बढ़ा उसके चलते देखते ही देखते इन दोनों नदियों से सटे निचले इलाकों में बाढ़ का पानी आ घुसा। कई स्थानों पर हालात बदतर हो गए हैं।
नोएडा में सेक्टर-142 के पास एक कार की पेड सर्विस देने वाली कंपनी ने पार्किंग बनाई है। जहां पर पुरानी गाड़ियों को खड़ा किया जाता है। हिंडन का जल स्तर बढ़ने के बाद इस पार्किंग स्थल में पानी घुस गया। इससे तकरीबन 400 गाड़ियां डूब गई हैं। अधिकारियों का कहना है कि यह एक निजी कंपनी का पार्किंग स्थल है। जो अवैध रूप से बनाया हुआ है।
अधिकारियों का कहना है कि बाढ़ को लेकर पूर्व में ही चेतावनी जारी की गई थी। इस जगह पर भी प्रशासन की टीम ने अनाउंटमेंट किया था। पुलिस ने भी नोटिस जारी किया था, लेकिन कंपनी ने गाड़ियों को बाहर नहीं निकाला। प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि यदि कंपनी संपर्क करती है तो गाड़ियों को निकालने में मदद की जाएगी।

- HRDA हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण में नई उपाध्यक्ष सोनिका ने संभाला कार्यभार
- सांसद त्रिवेन्द्र रावत ने केंद्रीय कानून मंत्री से की भेंट, पर्वतीय महिला उत्पादों से किया ‘वोकल फॉर लोकल’ का प्रतिनिधित्व
- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वाला डेंजर जोन का ग्राउंड जीरो से किया निरीक्षण
- मुख्यमंत्री पुष्कर धामी बोले उत्तराखंड के बच्चों का उज्ज्वल भविष्य ही मेरा लक्ष्य
- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की दूरदर्शी सोच: सीमांत क्षेत्र विकास परिषद