दो जगह से टूटा देहरादून -ऋषिकेश मार्ग पर बना 57 साल पुराना पुल




Listen to this article

नवीन चौहान.
देहरादून-ऋषिकेश मार्ग शुक्रवार को बारिश के बाद नदी में आए पानी के तेज बहाव में दो जगह से ढह गया। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी जान को नुकसान नहीं हुआ। हालांकि कई वाहन जरूर क्षतिग्रस्त हुए।
पहले पुल का एक हिस्सा सुबह के समय पानी के तेज बहाव में ढग गया। इसके बाद इस पुल पर आवाजाही पूरी तरह बंद हो गई। दोपहर बाद पुल के दूसरी ओर का भी एक हिस्सा पानी के तेज बहाव के साथ ढह गया। बताया गया कि यह पुल करीब 57 साल पुराना है। पुल के नीचे जो पिलर है उनके आसपास की मिटटी पानी के तेज बहाव में बह गई।
पुल के ढहने के बाद जिला प्रशासन ने इस ओर से आने जाने वाले वाहनों को दूसरे मार्ग की ओर डायवर्ट कर दिया है। अब लोगों को देहरादून ऋषिकेश आने जाने के लिए नेपाली फार्म की ओर से होकर जाना पड़ेगा। रानीपोखरी के पास जाखन नदी में बना पुल दो स्थानों से गिर चुका है।