हरिद्वार के लाल जी वाला में 70 वर्षीय महिला की करंट लगने से मौत April 21, 2021April 21, 2021 naveen chauhan Listen to this article नवीन चौहान.हरिद्वार के लालजी वाला में एक 70 वर्षीय महिला की करंट लगने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि महिला पानी गरम करने के लिए बाल्टी में लट्टू लगा रही थी. इसी दौरान उसकी करंट लगने से उसकी मौत हो गई। इस घटना से परिजनों में कोहराम मचा है।