हरिद्वार में आए कोरोना पॉजिटिव के 95 केस July 20, 2020 naveen chauhan Listen to this article गगन नामदेव उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। सोमवार को हरिद्वार में 95 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए। उत्तराखंड में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 4642 हो गई हैं.