तहसीलदार को किसान ने जड़ा थप्पड़, वीडियो हो रहा वायरल




Listen to this article

न्यूज 127.
जनपद फिरोजाबाद की तहसील जसराना क्षेत्र में जमीनी विवाद सुलझाने गए तहसीलदार को किसान ने थप्पड़ जड़ दिया। इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर चल रही न्यूज के मुताबिक तहसीलदार जमीन की पैमाइश करने गए थे, इसी दौरान किसान ने गुस्से में उनको थप्पड़ जड़ दिया, जिससे वो जमीन पर गिर पड़े। तहसीलदार के जमीन पर गिरते ही कर्मचारियों और वहां मौजूद पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया। तुरंत आरोपी किसान को हिरासत में लिया गया। बताया जा रहा है कि पुलिस ने आरोपी किसान समेत दो लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है।