पाक की तरह टूट जाते हैं मजहब पर आधारित देश, जानिए पूरी खबर




Listen to this article

नवीन चौहान, हरिद्वार। मजहब के आधार पर देश नहीं बना करते, और देश मजहब के आधार पर बनते हैं उनका हश्र पाकिस्तान की तरह होता है। 1971 की लड़ाई में पाकिस्तान को बुरी शिकस्त खानी पड़ी और भारत के सैनिकों ने अपनी ताकत का अहसास करा दिया। उक्त बात उन्होंने विजय दिवस के पर्व पर वीर शहीदों को नमन करते हुए उनके परिजन के समक्ष कही। कहाकि किसी भी वह समय डीएम ऑफिस पहुंचकर अपनी समस्याएं जिलाधिकारी को बता सकते हैं। जिलाधिकारी सैनिकों के परिजनों की समस्याओं का प्राथमिकता से निराकरण करेंगे।
1971 के युद्ध में पाकिस्तान को करारी शिकस्त देने वाले भारत के वीर शहीद सैनिकों की शहादत को विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसी के चलते हरिद्वार के टाउन हाल में विजय दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। जिलाधिकारी दीपक रावत ने शहीद सैनिकों के परिजनों का सम्मान किया। इस अवसर पर उन्होंने कहाकि मजहब के आधार पर कोई देश नहीं बन सकते। मजहब के आधार पर जिस पाकिस्तान का निर्माण हुआ था, 1971 के युद्ध में वह टूट गया। इस दौरान जिलाधिकारी दीपक रावत ने जनपद के वीरता पदक धारकों, वीर नारियों एवं युद्ध विकलांग सैनिकों को शॉल भेंट कर सम्मानित किया। टाउन हाल में आयोजित विजय दिवस कार्यक्रम का जिलाधिकारी ने दीप प्रज्ज्वलित कर आरम्भ किया। इस अवसर पर स्कूली छात्र-छात्राओं, पूर्व सैनिकों, जनपद के सांस्कृतिक दलों द्वारा देश भक्ति पर आधारित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सैनिक कल्याण विभाग के अधिकारियों द्वारा भारत-पाक युद्ध के कारणों पर प्रकाश डालने के साथ ही पूर्व सैनिकों के कल्याणार्थ चलायी जा रही सरकारी योजनाओं की जानकारी भी दी।