संपत्ति विवाद में भाई ने बहन को कुल्हाड़ी से काट डाला




Listen to this article

न्यूज 127.
संपत्ति विवाद में एक भाई ने अपनी बहन पर कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी। हत्या के बाद भाई अपनी पत्नी और बच्चो को लेकर घर से फरार हो गया। पिता ने बेटे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी है।
घटना जनपद मेरठ के दौराला क्षेत्र के गांव रूहासा की है। बताया गया कि 75 साल के किसान महावीर ने अपनी दो बीघा जमीन गांव के ही व्यक्ति को 20 लाख रूपये बेच दी। जमीन बेचे जाने की जानकारी होने पर बेटी रीता (53) और अनीता अपने मायके पहुंची। जमीन के पैसों के बंटवारे को लेकर दोनों बहनों का भाई के साथ विवाद हो गया। इसी कहासुनी के दौरान भाई अरविंद ने अपनी बहन रीता पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया। बहन पर वार करने के बाद आरोपी भाई अपनी पत्नी और बच्चों के साथ गांव से फरार हो गया। बाद में मां घायल बेटी को लेकर अस्पताल पहुंची लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी की। फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंच कर घटना से संबंधित साक्ष्य जुटाए। हत्या में इस्तेमाल की गई कुल्हाड़ी को पुलिस ने बरामद कर लिया है।